Samson will be gutted to miss out on the opportunities as he continues to underperform at the highest level. Unimpressed with his 'casual approach' and 'lazy batting', former Pakistan captain and tainted cricketer Salman Butt has slammed the 26-year-old Samson left, right and center. He has not lived up to his reputation. He has just not taken any responsibility.
Samson के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका था। टी20 सीरीज में भारत कोश्रींलका के हाथों 2-1 से मात मिली। Sanju Samson ने तीन टी20 मैचों में कुल 34 रन बनाए। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आएSamson ने तीन टी20 मैचों में 27,7 और 0 शून्य रन बनाए। Pakistan के पू्र्व कप्तान सलमान बट ने Sanju को उनकी अप्रोच के लिएनिशाने पर लिया और उन्हें आलसी बताया। Salman Butt ने यूट्यूब पर अपलोड अपने वीडियो में कहा,' सैमसन एक आलसी बल्लेबाजकी तरह लग रहे थे।
#SanjuSamson #TeamIndia #SalmanButt